VIEW HYMN

Hymn No. 209 | Date: 13-Jul-1998
Text Size
ना खुशी ना गम प्रभु रहे तेरे संग सदा हम;
ना खुशी ना गम प्रभु रहे तेरे संग सदा हम;
दम हो जब तक हममें तेरी – छत्र – छाया में रहे हम ;
दिन हो या रात भेद ना पता चले, इतना रहे हम तुझमें खोये;
मन के कोने में रहे बस तेरा नाम ।
दिल भी धडकता रहे डूबके तुझमें
मुझमें तुझमें ना रहे कुछ भेद, भले मिटना पड़े मुझे ।
तेरी सलामती के लिये मैं तुझसे ही दुआ मांगुगा,
तुझे पाने के लिये छोडना पड़ा जग तो छोड दूँगा ।
हमारे लिये तो बस तू ही तू है, बाकी सब कुछ राख के समान्,
ना है कसूर किसीका, जिसनें प्यार तुझसे किया उसने ही जाना।


- डॉ.संतोष सिंह