VIEW HYMN

Hymn No. 80 | Date: 08-Feb-1997
Text Size
अब जब दिल लगाया तुझसे, तो क्या डरना जमाने से ।
अब जब दिल लगाया तुझसे, तो क्या डरना जमाने से ।
पहले से जो घायल है मेरा दिल, तो क्या घायल करेगा जमाना ।
बैरी बना फिरा हूँ इस जग का, जो प्रीत तुझसे कर ली है मैंने ।
किसी भी चीज को पा के क्या खुश होना, मुझे तो बस तुझमें रहना है खुश ।
तेरे आनंद के महासागर में जाना है डूब मुझे, क्या है लेना देना इस जग से ।


- डॉ.संतोष सिंह