VIEW HYMN

Hymn No. 94 | Date: 29-Mar-1997
Text Size
प्यार करता हूँ तुझे दिल से, ये कहने की जरूरत ना है मुझे
प्यार करता हूँ तुझे दिल से, ये कहने की जरूरत ना है मुझे
याद आती है तेरी हर वक्त, नाम लेने की जरूरत ना है मुझे
दिल में दर्द है तेरे लिये, आँसू बहाने की जरूरत ना है मुझे
भीड़ में भी अकेला हूँ तेरे लिये ये बतलाने की जरूरत ना है मुझे
हर लम्हा तेरे ख्वाबों में बीते ; आँखें बंद करने की जरूरत ना है मुझे
तेरे बिन चैन न आयें, गम खाने की जरूरत ना है मुझे
तेरा दर्शन करने के लिये किसी मंदिर – मस्जिद में जाने की जरूरत ना है मुझे ।
यार तुझे यारी निभानी पड़गी, इसकी कसम देने की जरूरत ना है मुझे ।


- डॉ.संतोष सिंह