VIEW HYMN

Hymn No. 139 | Date: 02-Mar-1998
Text Size
ना सोचा, ना समझा था, न जाने कब तुझसे जुड गया ;
ना सोचा, ना समझा था, न जाने कब तुझसे जुड गया ;
जुड़ा तो था पहले से, पर तेरे करीब आया बाद में ।
वादा तो किया था हमने, वादा निभाया सदा से तूने,
तेरी मेहरबानी थी हमपे, जो एक – एक वादा पूरा करना सीखा गये ।
अधूरी थी प्यार की कीताब, अंत की कथा समझाया तूने।
आदतन बदलना चाहते थे, आदत बदल ना पाते थे कभी ।
संग अपने जो लिया तूने, मुक्त हो गये हम सबसे ।
कब से जोहीं थी बाट तेरी, करीब बुलाके तूने अपने ।
पूरी कर दिए हमारे सारे ख्वाब, ऐ रब कबूल करना तू सलाम मेरा ।


- डॉ.संतोष सिंह