VIEW HYMN

Hymn No. 140 | Date: 24-Mar-1998
Text Size
पाना चाहूँ किसीको इस जग में रहके तो वो है तू,
पाना चाहूँ किसीको इस जग में रहके तो वो है तू,
दुनिया भरके गम उठाने को हूँ तैयार मैं, तूझे पाने के लिये ।
प्यारी से प्यारी चीज को करूँ कुर्बान तुझपे, तेरा साथ मिले तो ;
डेरा डालूँ तेरे घर के हर रास्ते पे, तेरे दीदार के वास्ते ।
आवाज दूँगा तूझे तब तक, जब तक खामोश न हो जाऊँ मैं,
चैन न आयें मेरे दिल को तेरा दीदार जब तक हो न जाये ।
अपनी आजादी खो के तेरा गुलाम बनने को हूँ तैयार मैं;
तेरा साथ पाने के लिये जमाने भर का दर्द उठाने को हूँ तैयार मैं ।
तेरे पहलू में आते ही, मेरा हर दर्द अपने आप मिट जाता है;
तेरा साथ पाते ही, मैं खुद को भूल जाऊँ, सिर्फ तू ही नजर आये ।


- डॉ.संतोष सिंह