VIEW HYMN

Hymn No. 1540 | Date: 29-Jan-2000
Text Size
हें हें हे दिलबर दिलदार हो गये है हम प्यार कर करके तुझसे।
हें हें हे दिलबर दिलदार हो गये है हम प्यार कर करके तुझसे।
यार मिट गयी सँवरने की चाहत, गुमनाम जीवन जीना चाहूँ प्यार में तेरे।
बदनाम गर होता हूँ प्यार में तेरे, तो परवाह ना है किसी बात की।
हकदार ना हूँ प्यार का तेरे, इकतरफा ही सही प्यार कर लेने दे मुझे।
बुझा हुआ ना रहना चाहूँ, प्यार में तिल – तिलके हर पल तड़पना चाहूँ।
रहबर जीवन में कितना भी बरसे कहर, बिन सहारे डूबा रहूँ प्यार में तेरे।
दाम जो भी देना पड़े तेरे प्यार का, देके पीता रहूँ जाम पे जाम तेरे प्यार का।
नाम न करना है मुझे बेनाम होके रहना चाहता हूँ प्यार में तेरे।
आड़s आते है तेरे मेरे बीच मेरी कमजोरियाँ, उबारना होगा तुझे मुझे इससे।
सांवरियाँ भर लिया तेरे नाम की सिंदूरियाँ, मिटाना मुश्किल है किसी और को इसे।


- डॉ.संतोष सिंह