VIEW HYMN

Hymn No. 1542 | Date: 30-Jan-2000
Text Size
ऐ। खुदा तलाश है हमको तेरी, चाहे समाप्त हो जाये जिंदगी।
ऐ। खुदा तलाश है हमको तेरी, चाहे समाप्त हो जाये जिंदगी।
बंदगी तो की थी पहले से, अब तो प्यार करेंगे तुझे दिल से।
बदनाम होके जी लेंगे, प्यार में मिलेगी जो भी सज़ा चुपचाप सह लेगे।
कहना किसी से दूर, तुझसे भी ना कहेंगे, मौन ही मौन प्यार करते रहेगे।
जीतने न आया हूँ तुझे, मर – मिटेंगे तेंरे एक इशारे पे।
तेरे दिल की धड़कन से नाथ दूँगा, अपने श्वासों की डोर को।
खामोश रहेगे मेरे लब, पर दिल गुनगुनायेंगा तेरे प्यार के गीत को।
मीत होगा तू मेरे मन का, तेरे सिवाय कर न पायेंगे किसी और से प्रीत।
रीत जीवन की बन चुकी है, कुछ भी करके तेंरे प्यार को पाना।
आने – जाने से परे तेरी प्यार पाके पास तेंरे सदा के लिये रह जाना।


- डॉ.संतोष सिंह