VIEW HYMN

Hymn No. 169 | Date: 06-May-1998
Text Size
प्रयत्न, प्रयत्न करूँगा तेरे करीब आने के लिये ;
प्रयत्न, प्रयत्न करूँगा तेरे करीब आने के लिये ;
बस चाहिये मुझे तेरा आशिष, हर संकट से करूँगा मुकाबला ।
नाम तेरा हर पल लूँगा, भूलूँगा, फिर भी नाम तेरा लूँगा;
बस इस सर पे तेरी छत्र – छाया चाहियें ।
इस आत्मा पे जो छाप पड़ गयी है तेरी, तन छूट जाये तो क्या से ;
तेरी दया से तेरे ही करीब आऊँगा।
तेरा प्यार पाने के लिये, मेरी हर प्यारी चीज को करूँगा तुझपे कुर्बान;
बस तेरी कृपा हो मुझपे हर पल ।
जमाने भर का गम पीने को हूँ तैयार तेरे लिये;
बस मेरी आँखों में हो तसवीर तेरी ।
तुझे मैं पा लूँगा लडके अपने इस दुश्वार मन से ;
बस तेरा हाथ हो मेरी पीठ पे ।


- डॉ.संतोष सिंह