VIEW HYMN

Hymn No. 173 | Date: 07-Jun-1998
Text Size
झूमने लगा है मन आज बार – बार तेरी बातें कर करके;
झूमने लगा है मन आज बार – बार तेरी बातें कर करके;
दिल लगा है मचलने आज बार – बार तेरी याद आने पे ।
हुक सी लगती है दिल को, मुलाकात का मन करता है
हर पल यूँ ही याद आ जाती है मेरी दिल को बार – बार ।
तेरे ख्यालों में मन डूबने उतरने लगता है बार – बार ;
मन से एक नशा सा चढ़ता जा रहा है तेरी यादों का बार – बार ।
जिसकी खुमारी में तन लगा है झूमने आज बार - बार;
फरियाद कर रहा हूँ मैं तुझसे, तुझे पाने के लिये आज बार – बार ।
रो रहा हूँ मन ही मन में आज बार – बार तेरे लिये;
जान पे बन आयी है मेरे, तेरे नाम से गुजर बसर कर रहा हूँ बार – बार ।


- डॉ.संतोष सिंह