VIEW HYMN

Hymn No. 185 | Date: 20-Jun-1998
Text Size
जिसको उसके होने का अहसास रहता है हर पल ;
जिसको उसके होने का अहसास रहता है हर पल ;
उनके दिल के हर कोने में उमंग जगाता है वो हर पल ।
उसके ऊपर अगर विश्वास है तो, कुछ भी कर सकता है वो,
प्रेम और श्रध्दा है उसपे तो जीवन बदल देता है वो ।
अहतुक आनंद देता है वो, जो सच्चे मन से आते है करीब उसके;
दिल के जो रहते है अमीर, उनके वो रहता है करीब ।
नजर न आये तो क्या, हर किसी से प्यार करता है वो;
कुछ नहीं माँगता किसी से, यूँ ही लुटता रहता है ।
मस्त रहता है अपनी मस्ती में, नहीं रहता उसको होश अपना;
फिदा होता है अपने भक्तों की भक्ति पे वो ।
उसको दुनिया की कोई शक्ति झुका नहीं सकती;
प्यार के बांध के बना सकता है, कोई भी बंदी उसको ।


- डॉ.संतोष सिंह