VIEW HYMN

Hymn No. 190 | Date: 28-Jun-1998
Text Size
बना ले, बना ले, बना ले मुझे तेरे चरणों की धूल,
बना ले, बना ले, बना ले मुझे तेरे चरणों की धूल,
मतलब भरी दुनिया में मतलब से ना रहना है ।
बना लें बना लें, बना लें तेरे दर की एक ईट;
मैं अब तक समझ ना पाया हूँ इस दुनियादारी को ।
बना ले, बना ले, बना ले तेरे तन के वस्त्रों का इक् सूत
मान – अपमान की चिंता ना होगी रहूँगा तेरे संग ।
बना ले, बना ले, बना ले तेरे गीतों का इक् अक्षर,
जब – जब कोई गायेगा इसे, झूमूँगा मैं हो के मगन ।
बना ले, बना ले, बना ले मुझे तेरा मीत,
इस जग में जनम लेना सफल हो जायेगा मेरा ।
बना ले, बना ले, बना ले मुझको कुछ भी तेरा ;
सब कुछ है तू मेरा; मैं तेरा कुछ तो सही ।


- डॉ.संतोष सिंह