VIEW HYMN

Hymn No. 194 | Date: 30-Jun-1998
Text Size
जब से तूने गले लगाया हमें, हमारी दुनिया बदल गयी
जब से तूने गले लगाया हमें, हमारी दुनिया बदल गयी
बदलनें को बदलता है जीवन हर क्षण; पर तेरी कृपा से सुधर गयी ।
कोहराम सा मचता था हर दिन, हर बात पे तू – तू, मैं मैं होती थी;
लोग वहीं थे – हम भी वहीं है, पर आपस में अब प्यार बढ़ता जा रहा है।
कहने को तो कुछ नहीं बदला है, पर सब कुछ बदल गया ।
अपने जो पराये लगते थे, पर सब अब अपने ही अपने लगते है ।
सीधे मुँह जो बात ना करते थें हमसें, जिनके लिये हम कुछ भी ना थे,
वो आज पास बुलाके गले से लगाते है ।
मैं अपनी जिंदगी के हर पल के लिये तेरा शुक्रगुजार हूँ ;
तेरी ही मेहरबानी है तेरा ही प्यार है, जो लायक ना थे हम, तूने लायक बनाया ।


- डॉ.संतोष सिंह