VIEW HYMN

Hymn No. 201 | Date: 10-Jul-1998
Text Size
कमाल है, कमाल है, कमाल है तेरी हर बात कमाल है
कमाल है, कमाल है, कमाल है तेरी हर बात कमाल है
धन्य भाग्य हमारा है जो जुड गये तुझसे ये तेरा ही कमाल है ।
जो प्यार करने लगे तुझसे, दियाँ सिखा प्यार करना सबसे, ये तेरा ही कमाल है ।
दुनिया के जंजालों में रहके, मुस्कुराना और खो जाना प्रभु में, ये तेरा ही कमाल है ।
सुख हो या दुख, उन सबके भावों में ना बहके सदा एक सा रहना में तेरा ही कमाल है ।
जिन बातों पे मन उदास हो जाता था, अब आ जाती है, हँसी अपने आप में, ये तेरा ही कमाल है ।
जो काम बोझ से लगते थे, अब यूँ ही हो जाते है, ये तेरा ही कमाल है ।
मिले – शिकवे छोडके मिलते है, अब प्यार से सबसे यें तेरा ही कमाल है
जो आज हम है मालामाल तेरे प्यार से, ये सब तो तेरा ही कमाल है
हर वो इक् पल जिनमें जुड जाते है हम तुझमें ये तेरा ही कमाल है ।


- डॉ.संतोष सिंह