VIEW HYMN

Hymn No. 2440 | Date: 17-Sep-2001
Text Size
प्रभु नचा ले, नचा ले नाचेंगे हम जरूर, तेरे प्यार के गीत गाते हुये।
प्रभु नचा ले, नचा ले नाचेंगे हम जरूर, तेरे प्यार के गीत गाते हुये।
नचा ले तू चाहे कर्मों के नाम पे या किस्मत के नाम पे, हम तो नाचेंगे तेरी कृपा मानके।
नाचने में हो जाऊंगा इतना मदहोश, नाचता चला जाऊँगा तेरी कृपा मानके।
नाचना मेरा माने कोई कितनी भी मूर्खता का, समझूंगा भर रहा है तू प्यार की पवित्रता।
समझके सब नाचूंगा नासमझ बनके, खड़े हो चाहे कितने भी सवाल, हम तो नाचेंगे तेरी कृपा मानके।
ऊंगली उठाये या कोई ताली बजाये, नाचता रहूँगा तेरे इशारे पे, नाचूँगा तेरी कृपा मानके।
हालात होंगे कैसे भी, नाचने में न रखूंगा कोई कसर, नाचूंगा तेरी कृपा मानके।
नाच न आये या हो आंगन टेठ़ा, कोई ना बहाना बहाऊँगा, नाचूंगा तेरी कृपा मानके।
क्या फर्क पड़ता है किसी का कहना, कहना जो न तेरा मानू, नाचूंगा तेरी कृपा मानको।
नाचना हो कैसा, नाचता रहूँगा तेरे इशारे पे, नाचूंगा प्रभु जी तेरी कृपा मानके।


- डॉ.संतोष सिंह