VIEW HYMN

Hymn No. 2510 | Date: 05-Dec-2001
Text Size
प्रभु क्या ये अच्छा है, जो सब कुछ तूने हमपे छोड़ रखा है।
प्रभु क्या ये अच्छा है, जो सब कुछ तूने हमपे छोड़ रखा है।
छोड़ने को छोड़ दे पर दे दे तेरी अकूत ताकत जो कर सकूँ कहा तेरा।
दिल में भर दें अगाध विश्वास, जो देखे सबमें तेरा वास करते हुये माया का नाश।
भर दे मन को भावों से तेरे, रहूँ कहीं भी पर रहूँ न तेरे बिना।
रिक्त दिल में हो अनवरत प्रार्थना, बन जाये जिंदगी मेरी आराधना।
कोई पल न होगा ऐसा, जो साधते हुये गुजारूं श्वासों को तेरी साधना में।
जब जब फड़के लब, निकले बोल इतने मीठे खींच लाये तुझे चाहे हो कहीं।
मांगने से पहले तू देते जाना, दिल पे तेरा अगाध प्यार तू बरसाते जाना।
अपूर्णता से भरे जीवन में, तू संपूर्ण बनके आना फिर न हो कुछ ओर की चाहना।
छोड़ने को तू छोड़ दे सब कुछ मुझपे, पर मेरे दिल को तेरे दिल से जोड़ लेना।


- डॉ.संतोष सिंह