VIEW HYMN

Hymn No. 2521 | Date: 19-Dec-2001
Text Size
देना है तो दे दे तेरी यादों के शूल, जब जब दर्द हो तो यादें आयी तेरी हमको।
देना है तो दे दे तेरी यादों के शूल, जब जब दर्द हो तो यादें आयी तेरी हमको।
छोड़ना है तो छोड़ दे विरह के मरुस्थल में हमको, व्याकुल होके खोजता फिरू प्यार के तेरे समंदर।
खेलना है तो खेल ले मेरे दिल से जब जी में आये तब, झूमूंगा मस्ती में तेरा खेलने का अंदाज देख देखके।
भरना है तो भर दे शोलो से मेरी जिंदगी को, जो तेरे प्यार की आग जलायेगी ताउम्र हमको।
पूरा न करना है तो पूरा न कर मेरे अरमानों को तभी तो सुनाऊँगा प्यार के नगमे तुझको।
डालना है तो डाल दे मेरी झोली में तेरे उसूलों को, जो न दूंगा मौका कभी तुझे रुसवा होने का।
हर लेना है तो हर ले तू मेरे होने को, जब तक कभी अलग होने का भान न हो मेरे दिल को।
गाफिल करना है तो कर दे तेर प्यार में, जो गाफिल कर न सके माया का संसार मुझको।
लेना है तो ले ले तू सब कुछ मेरा, तेरे लेते जो निकल जायेगा डर बिछुड़ने का।
हैराँ करना है तो कर दे किनारे पे, मंझधार में तो चूर रहूँगा तेरी बाहों में।


- डॉ.संतोष सिंह