VIEW HYMN

Hymn No. 2526 | Date: 26-Dec-2001
Text Size
अब देर ओर न कर, करवा ले तू पूरी तेरा कहा आंखिया बिछाये हूँ इंतजार में खड़ा।
अब देर ओर न कर, करवा ले तू पूरी तेरा कहा आंखिया बिछाये हूँ इंतजार में खड़ा।
अगर कोई कमीं मेरा राह रोके खड़ी हो तो, तेरी अकूत सामर्थ्य में से दो बूंद टपकने दें।
पड़ा हूंगा झूठा इक् नही कई कई बार, पर इस बार तो थाम ले जो हाथों को तू मेरे।
कसम से चैन न है इस दिल को तेरे बिना, अब समा ले मेरे मन को अथाह मन में तेरे।
बंद नजरों के पीछे रहती है तसवीर तेरी, अब तो प्यास बुझा दे तरसते अंतर की।
तेरे पास आने पे तेरा हो जाने को करता है दिल, दूर जाने पे दूर न जाने दे तुझको।
रही है तेरी अनगिनत कृपा, तो छुड़ा ले माया के पंजो से अब तू हमको।
क्या तू समझता नहीं भावों को शब्दों में बदलना है नामुमकिन, कब तू देगा मेरे भावों को आसरा तेरा
कोई तो ऐसी बात होगी जो रखा है पास अपने, तू न मिलने वाले कारणो को बदल दे प्यार तेरा।
बहुत बार जिया जिंदगी अपने वास्ते, इस बार जी लेने दे जिंदगी तेरा बनके प्रभु।


- डॉ.संतोष सिंह