VIEW HYMN

Hymn No. 2538 | Date: 14-Jan-2001
Text Size
तेरे आने से पहले कुछ ओर गुनगुना दूं, तेरे रहते तुझको कुछ ओर सुना दूं।
तेरे आने से पहले कुछ ओर गुनगुना दूं, तेरे रहते तुझको कुछ ओर सुना दूं।
तेरे जाने से पहले तेरे दिल को चुरा लूं, तेरे रहते तुझको अपना बना लूँ।
कोई बात हो ऐसी वैसी कोई कहे उससे पहले मैं बता दूँ, जो बात दिल में हो वो निकले जुबां से।
तेरे होने पे जो तस्वीर हो नजरों में, नजर आये वो दिल के कोने कोने में।
तेरी बातों के सिवाय कुछ ओर न गूंजे मेरे जेहन में, तेरा होने पे कोई ओर न आगे मेरे ख्वाबों में।
तेरा कहा करने में गुजरे जिंदगी मेरी, तुझको अपना बना लेना हो मजिल मेरी।
तेरे सिवाय करना न चाहूं किसी ओर से मुलाकात, ओर जो हो जाये तो तेरा चेहरा नजर आये।
तू ही हो मेरा आखरी पड़ाव, उसके बाद तू चाहे मुझको ले चलना अंतहीन सफर पे।
तेरा मेरा करते करते मैं भुला दूं मैं मेरा सारा मेरापन, गर कभी देखूं खुद को तो तेरापन नजर आये मुझमें।
तेरे सिवाय अब नी रहा औरं कुछ मजेदार, ओर जो हो मजेदार उसमें लागे तेरापन मुझे।


- डॉ.संतोष सिंह