VIEW HYMN

Hymn No. 2552 | Date: 24-Mar-2001
Text Size
जरा धीर धरो, जरा धीर धरो, शुरूआत हुयी है अभी जिंदगी की।
जरा धीर धरो, जरा धीर धरो, शुरूआत हुयी है अभी जिंदगी की।
पर धीर न रखना तुम अपनी मेहनत में, करना पुरजोर पुरूषार्थ जीवन में।
जरा धीर धरो, जरा धीर धरो, सब्र का फल होता है मीठा जीवन में।
पर धीर न रखना तूम अपने दायित्वों को पूरा करने में, पूरा करने में।
जरा धीर धरो, जरा धीर धरो, समय की परीक्षाओं से पार लगाता है धीरज।
पर धीर न रखना तुम परम पथ पर चलने में, चलने में।
जरा धीर धरो, जरा धीर धरो, अपने इंद्रधनुषी ख्वाबों को पूरा होने में, पूरा होने में।
पर धीर न रखना तुम प्रभु प्रेम का प्याला पीने में पीने में।
जरा धीर धरो, जरा धीर धरो, प्रभु को उलाहना देने से, उलाहना देने से।
पर धीर न रखना तुम प्रभु का कहा हुआ कर जाने से, कर जाने से।
जरा धीर धरो, जरा धीर धरो, जो हुआ है उसको दोष देने से, दोष देने से।
पर धीर न रखना तूम जीवन के हर पलों में मुस्कुराने से, मुस्कुराने से।
जरा धीर धरो, जरा धीर धरो, अंजाम का प्याला पीने में, पीने में।
पर धीर न रखना तुम जीवन में प्रभु का गूण गाने से, गुण गाने से।


- डॉ.संतोष सिंह