VIEW HYMN

Hymn No. 2590 | Date: 29-Jun-2002
Text Size
प्रभु तुम बताओ आज, कि तूम किसमें खोये रहते हो।
प्रभु तुम बताओ आज, कि तूम किसमें खोये रहते हो।
चुपचाप तुम किसको जी भरके देखते हो, ऐसा कौन है जिसके बारे में साचते हो।
पलक झपकते गुजरता होगा तुम्हारा वख्त, जब हसीन चेहरा नजर आता होगा।
प्रभु क्या तुमको भी कराता है वो इंतजार, तो कैसी हालत होती है दिल की तुम्हारे।
तड़पता है तू तो क्या वो भी तड़पता है, सारी हद्दों को पहले कौन तोड़ता है।
प्रभु क्या वो नाम लेता है तेरा, या दिल ही दिल में बातें करता रहता है तुझसे।
कहीं कोई मत्र का चक्कर तो नहीं चलाता, या हर पल गुम रहता है वो तेरी यादों में।
वो दिल का कितना सुंदर है, जो नाजों नखरे उठाते हो, तुम उसके।
उसकी बातें कितनी सुंदर होगी, जो तेरे दिल को है लुभाती।
मिल जाये वो तो धोके पी लूंगा चरणों को उसके, उतर जाये मेरे अंदर सारे गुण उसके।


- डॉ.संतोष सिंह