VIEW HYMN

Hymn No. 2597 | Date: 10-Jul-2002
Text Size
कुछ और हो जाये जिंदगी में, उससे पहले मुझे प्यार कर लेने दो।
कुछ और हो जाये जिंदगी में, उससे पहले मुझे प्यार कर लेने दो।
कोई तुमको मेरी नजरों से चुरा ले जाये, इससे पहले दिल में उतार लेने दो।
ख्वाबों में जो तूम आओ मेरी नींद चुरा के, टूटे उसके पहले हकीकत में बदल जाने दो।
ख्यालों की महफिल लेके तुम्हे पल पल सजाउँ, उजड़ उससे पहले हमदम बन जाने दो।
श्वास दर श्वास जुबां पे तेरी बात आये, भुलूं उससे पहले प्राण बनके समा जाने दो तुझमें।
यादो का दौर हो जाये खत्म, प्राण प्रतिष्ठा कर लूं अपने मनमदिर में तुझे।
प्यार भरे गीतों का दौर हो जाये खत्म, उससे पहले बन जाये तेरी जिंदगी की दांस्ता।
रफ्ता रफ्ता गुजारने को वख्त गुजरने से पहले, सहेज के रख दूं अंतर के मेरे व्योम में।
सिलसिला जो चला रहा है प्रेम का, खत्म हो उससे पहले अनवरत में ढल जाने दे प्रेम को।
वख्त की रेत पे मिटे निशां प्यार का, उससे पहले अथक साधना से बदल दू अनंत मूरत मैं।


- डॉ.संतोष सिंह