VIEW HYMN

Hymn No. 2610 | Date: 30-Aug-2002
Text Size
दिल है तो दिल्लगी जरूर करेगे, हसरतों के नाम पे जिंदगी जरूर देंगे।
दिल है तो दिल्लगी जरूर करेगे, हसरतों के नाम पे जिंदगी जरूर देंगे।
प्यार किया है तो विरह को तो सहना पड़ेगा, अपने करतूतों का खामियाजा तो भरना पड़ेगा।
यूं ही किसी के पास आते नही हो, न ही दम भर के लिये ठहरने देते हो।
पुकारने पे आवाज देके गुम हो जाते हो, पुकारने पे चुपके से आते हो ख्यालों में।
सवालों का कोई देते नहीं जवाब, धीरे से जिंदगी में कोई नया सवाल खड़ा कर जाते हो।
कहना मुश्किल है कब क्या किसीको दे जाओगे, हारे हुये को जीत अचानक दे जाते हो।
तसव्वुर जो जितने में पा लेता है, उसको तुम बस उतना ही दे जाते हो।
जो बढ़ते है चुपचाप रौ में तेरे बहुत, उनको नया नया खेल दिखाके तुम बहकाते हो।
जो उलझा उसके रुपहले ख्वाबों में तूम कही दूर चले जाते हो।
और जो न माने दिल में है ठाने, उसके पीछे पीछे तुम दौड़े आते हो।


- डॉ.संतोष सिंह