VIEW HYMN

Hymn No. 2622 | Date: 25-Oct-2001
Text Size
है मां, हे मां..., हे ... मां, हे मां..., हे मां...।
है मां, हे मां..., हे ... मां, हे मां..., हे मां...।
अब तो पास हमारे तू आजा, आके हमारे जिंदगी को बदल जा।
भर दे दिलों को तू प्यार से इतना, रिझा सकूँ दिल को तेरे।
भर दे मन में तू भाव इतना, पल भर को छोड़के जा न सके।
सिखाते जा पल पल प्यार के नये नये गीत, जब छेडूं आने को हो जाये तू मजबूर।
नये रंगो से रंग दे तू मेरे जीवन को, रंग दूँ प्रेम से में तुझे।
भेद मिटा दे हमारे बीच के सारे, तिरता रहूँ पल पल प्यार में तेरे।
दे दे रहस्यमय राज सुखी जीवन का, भगा दूँ दुनिया के सारे रोगों को।
बरसाते जा एकसी कृपा तू सबपे, रह न पाये दीन दुःखी दुनिया में कोई।
कर दे कल्याण तू सबका, करेगे सम्मवेत स्वरों में सब तेरा बखान।


- डॉ.संतोष सिंह