VIEW HYMN

Hymn No. 2635 | Date: 02-Jan-2003
Text Size
अरे मत पूछो, मत पूछे, हाल क्या है हमारा।
अरे मत पूछो, मत पूछे, हाल क्या है हमारा।
झांक के देखना है तो देख लो, दिलों में क्या हाल है हमारा।
पूछोगे तो हँसते हुये कह देंगे, सब ठीक है जिंदगी में।
बंदे को प्यार से पुकारोगे तो हंसते हुये जान दे देंगे प्यार में।
रूठा हुआ हूँ अपने आप से, रूठा न हूँ कभी तुझसे।
यादों को छोड़ ख्वाबों में भी प्यार करता हूँ तुझसे।
कैसे कोई और नजर आयेगा, दिन - रात दिल जो तेरा गीत गायेगा।
मजबूरी बन गयी है दुनियादारी, जो कि तेरा प्यार है जरूरी।
कोई झूठी बात न बताता हूँ, दिल के अफसाने गाता हूँ।
मर मरके जीने पर भी, दिल की ही बात बताता हूँ।


- डॉ.संतोष सिंह