VIEW HYMN

Hymn No. 2651 | Date: 13-Mar-2003
Text Size
सिखा दे पीना मुस्कराके जिंदगी के हर जहर को।
सिखा दे पीना मुस्कराके जिंदगी के हर जहर को।
हर हालातों में काबू रखना दिल के जजबातों को।
उल्फत से कोई पुकारे, या प्यार भरे अंदाज से।
नजरें झुका के हम रहे हर पल तेरी सोहबत में
रहूँ ऐसे अंदाज में प्रभु तेरे कलयुगी संसार में।
पता न चले हमको कही खड़का कोई पत्ता भी संसार में।
पल पल गाता रहूँ तेरे गीतों को, सून न पाऊँ जीवन के शोर को।
चलता चला जाऊँ संसार की सारी सीमाओं को तोड़के तेरी ओर।
रोक न पाये जीवन के आशाओं निराशाओं से भरे दौर।
चले न जोर हमपे किसीका, महफूज होके रमू तुझमें।


- डॉ.संतोष सिंह