VIEW HYMN

Hymn No. 2655 | Date: 29-Mar-2003
Text Size
है... मेरे दिल में रहने वाले, बस जा तू मेरे रोमे रोम में।
है... मेरे दिल में रहने वाले, बस जा तू मेरे रोमे रोम में।
है... कुछ पल को याद आने वाले, आ जा हर पल तू यादों में मेरे।
है... मेरे ख्वाबों में आने वाले, तू चुरा ले मेरी नींदो को पूरा पूरा।
है... मेरे मन को मोहने वाले, मोह ले तू मुझे उम्र भर के लिये।
है... मेरे निगाहों में बसने वाले, बस जा तू मेरे अंतर में सदा के लिये।
है... मेरे ख्यालों में रहने वाले, ख्यालों से उतरके तू आ जा हकीकत में।
है... मेरे जीवन में आ आके जाने वाले, जी लेने दे मुझको उम्र भर के लिये।
है... मेरे गीतों में बसने वाले, तू खिंचा चला आ हरदम मेरा बन जाने वास्ते।
है... मेरे चैन को चुराने वाले, तू आ आके बस प्राणों में मेरे।
है... मेरे कशिश को बढ़ानेवाले, तू आके बस जा मेरे प्रेम में।


- डॉ.संतोष सिंह