VIEW HYMN

Hymn No. 2673 | Date: 19-Jul-2003
Text Size
मचल रहा है मेरा दिल मैया देख देखके तुझे।
मचल रहा है मेरा दिल मैया देख देखके तुझे।
धड़क रहा है मोरा दिल मैया तेरे प्रेम में ओत प्रोत होके।
छलक जा रही है मस्ती, नजरों से मैया डूब डूबके तुझमें।
लड़खड़ा रहे हैं कदम मैया, तुझमे चूर हो होके।
अनायास फूट रहे है गीत मैया, तुझमे होश गंवाके।
बावरा बन गया हूँ मैया, तेरे पीछे सुध बुध खोके।
बहता जा रहा हूँ मैया तेरी और जमाने को पीछे छोड़के।
बंध गया हूँ अटूट बंधन में मैया, तेरे प्रेम के धागों से।
विरह की आग में जलते मैया, तड़पूँ तेरी यादों में।
लगे और अगन प्रेम रोग की मैया, सद्गुरू के साये में रह रहके।


- डॉ.संतोष सिंह