VIEW HYMN

Hymn No. 273 | Date: 12-Aug-1998
Text Size
बदल देगा, बदल देगा, तू मुझको एक दिन बदल देगा।
बदल देगा, बदल देगा, तू मुझको एक दिन बदल देगा।
मैं मेरे मैं को जिस दिन तेरे चरणों में सौंप दूँगा उस दिन तू मुझको बदल देगा।
जब मैं परम विश्वास रखूँगा तुझमें तेरी हर बात सर माथे पे होगी उस दिन तू मुझको बदल देगा।
जब श्रध्दा के सुमन खिलेंगे दिल से मेरे तेरे प्रति उस दिन तू मुझको बदल देगा।
सब कुछ के साथ रहते हुये मैं साहस करूँगा तेरी हर बात सुनने के लिये उस दिन तू मुझको...
पल – पल मेरे हर श्वास पे तेरा नाम गुनगुनाऊँगा उस दिन तू मुझको
प्यार मेरा तुझसे होगा और तेरे लोगों के लिये उस दिन तू मुझको ...
जिस दिन मैं सब कुछ लुटा दूँगा धन दौलत हो या तन मन, इस जग में उस दिन तू मुझको...
मुस्कुराऊँगा हर पल मैं चाहे गम हो या खुशी, आँसू आँखों ही आँखों में सूखेंगे उस दिन तू मुझको
दुश्मन दोस्त सब अपने बन जायेगे, तन – मन के दर्द को भुला दूँगा उस दिन तू मुझको...


- डॉ.संतोष सिंह