VIEW HYMN

Hymn No. 68 | Date: 06-Jan-1997
Text Size
रोके रोक सका ना कोई, बीत जाता है हर पल ।
रोके रोक सका ना कोई, बीत जाता है हर पल ।
पीछे वाले रह जाते है पीछे, आँसू बहाने के लिये ।
पा पाके पासका ना कोई, जिसने पाया उसने खोया ।
हर संतो की एक कहानी, हर ईश्वर को एक माना ।
ना किया किसी में भेद, माटी में जन्मे – माटी में मिल जाना ।


- डॉ.संतोष सिंह