VIEW HYMN

Hymn No. 73 | Date: 23-Jan-1997
Text Size
हर दिन एक सा ना होता है, कभी बदली तो कभी धूप होती है ।
हर दिन एक सा ना होता है, कभी बदली तो कभी धूप होती है ।
नदी कभी एक सी ना बहती है, कभी शांत कभी लहरे पैदा करती है ।
जीवन कभी एक सा ना रहता है, कभी सुख तो कभी दुःख आता जाता है।
हर संत कभी एक सा ना होते है, कोई चमत्कारी तो कोई साधारण से रहते है ।
पर ईश्वर एक ही होता है, वह अपने आप को विर्भिन्न रूपों में व्यक्त करता है ।


- डॉ.संतोष सिंह