VIEW HYMN

Hymn No. 87 | Date: 09-Mar-1997
Text Size
इंतजार करना है तो कर खुदा का;
इंतजार करना है तो कर खुदा का;
जान देनी है तो दे दें खुदा पे ;
गुलामी करनी है तो कर खुदा की ;
प्यार करना है तो कर खुदा से ;
फरियाद करनी है तो कर खुदा से ;
दामन पकडना है तो पकड खुदा का;
साथ निभायेगा भरपूर ना छोडेगा मझधार में;
अटटू बंधन में बंध पार हो जायेगा वैतरणी ।


- डॉ.संतोष सिंह